Ambe tu hai jagdambe kali aarti lyrics in Hindi: अम्बे तू है जगदम्बे काली लिरिक्स: “अम्बे तू है जगदम्बे काली” आरती के साथ माँ की आराधना करें। नवरात्रि के दौरान दुर्गा माता की आरती को हिंदू धर्म के भीतर विशेष स्थान हे। अंबे तू है जगदंबे काली आरती मां को प्रसन्न करने के लिए जरूर करे , इस से माता का आश्रीवाद आप पर हमेसा बना रहेगा और आपके जीवन में हमेसा खुसिया बनी रहेगी।
Ambe tu hai jagdambe kali aarti lyrics
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
तेरे भक्त जनो पर
भीर पडी है भारी माँ ।
दानव दल पर टूट पडो
माँ करके सिंह सवारी ।
सौ-सौ सिंहो से बलशाली,
अष्ट भुजाओ वाली,
दुष्टो को पलमे संहारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
माँ बेटे का है इस जग मे,
बडा ही निर्मल नाता ।
पूत – कपूत सुने है पर न,
माता सुनी कुमाता ॥
सब पे करूणा दरसाने वाली,
अमृत बरसाने वाली,
दुखियो के दुखडे निवारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदंबे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
नही मांगते धन और दौलत,
न चांदी न सोना माँ ।
हम तो मांगे माँ तेरे मन मे,
इक छोटा सा कोना ॥
सबकी बिगडी बनाने वाली,
लाज बचाने वाली,
सतियो के सत को सवांरती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
चरण शरण मे खडे तुम्हारी,
ले पूजा की थाली ।
वरद हस्त सर पर रख दो,
मॉ सकंट हरने वाली ।
मॉ भर दो भक्ति रस प्याली,
अष्ट भुजाओ वाली,
भक्तो के कारज तू ही सारती ।
ओ मैया हम सब उतरें, तेरी आरती ॥
अंबे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली ।
तेरे ही गुण गाये भारती
ओ मैया हम सब उतरें तेरी आरती ॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली pdf | ambe tu hai jagdambe kali lyrics | ambe tu hai jagdambe kali jai durge khappar wali | अंबे तू है जगदंबे काली जय दुर्गे खप्पर वाली लिरिक्स | अम्बे तू है जगदम्बे काली aarti download | अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती लिरिक्स इन हिंदी डाउनलोड | अंबे तू है जगदंबे काली हम सब उतारे तेरी आरती
Read also: